बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ ,चमोली डेस्क । नलगांव क्षेत्र में बंदरों के आतंक से ग्रामीण खासे परेशान हैं। फसलों तथा सागभाजी को नुकसान पहुंचाने के बाद अब बंदर ग्रामीणों पर आए दिन हमलावर हो रहे हैं। इन घटनाओं के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने उत्पाती बंदरों को पकड़ने के लिए वन विभाग से गुहार लगाई है।
शुक्रवार सुबह नलगांव गांव की माहेश्वरी देवी( 52 वर्ष )अपनी गौशाला में साफसफाई का काम कर रही थी कि अचानक बंदर ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। लोगों के हल्ला करने पर बंदर भाग गया।
महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ लाया गय नलगांव के बिक्रम सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव की अंजू देवी पर बंदरों के झंडू ने हमला कर उन्हें घायल किया था । बताया कि जिसकी सूचना उनके द्वारा वन विभाग को दी गई थी।
वन क्षेत्र अधिकारी अखिलेश भट्ट ने कहा कि विभाग द्वारा हर तीन माह में बंदरों को पड़कर बंधिकरण हेतु हरिद्वार भेजा जाता है। अब अक्टूबर माह में पुनः टीम द्वारा बंदरों को पड़कर हरिद्वार भेजे जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नलगांव क्षेत्र में पिंजरा लगाकर उत्पाती बंदरों को पकड़े जाने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक