Home Entiement पुलिस अफसर को अश्लील वीडियो से पत्नी बचाएगी?, ‘सेक्सटॉर्शन’ की कहानी, रजनीश...

पुलिस अफसर को अश्लील वीडियो से पत्नी बचाएगी?, ‘सेक्सटॉर्शन’ की कहानी, रजनीश अमृता की जुबानी

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :- फेसबुक पर खूबसूरत लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर मैसेंजर में फोन नंबर का आदान-प्रदान, बातचीत व्हाट्सऐप तक और फिर एकाएक एक दिन वीडियो कॉल…! यही पैटर्न है इन दिनों लोगों को घर बैठे लूटने का। ये वीडियो कॉल उठाते ही आपका चेहरा और बीच में एक अश्लील क्लिप लगाकर नया वीडियो मिनटों में बनाने वाले ये लोग फिर इस वीडियो को वायरल न करने के लिए पैसों की वसूली करते हैं। इसी उगाही को नाम मिला है, सेक्सटॉर्शन। ऐसे मामलों में बहुत से लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं। यह ऐसा स्कैम है, जिसमें न तो पैसा बचता है, न  इज्जत और न ही जान। अभिनेता रजनीश दुग्गल और अभिनेत्री की वेब सीरीज ‘वीडियो कैम स्कैम’ इसी पर आधारित है।

पिछले कुछ सालों से सेक्सटॉर्शन की काफी घटनाएं सुनने को मिल रही है। जिसमें पीड़ितों को एक अश्लील वीडियो भेजने की धमकी दी जाती है। और, उनसे पैसे की डिमांड की जाती है। यदि डिमांड पूरी न की गई तो  उन्हें  परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों, या सोशल नेटवर्क पर साझा करने की धमकी दी जाती है। सेक्सटॉर्शन स्कैम में फंसे लोग बदनामी की डर से इस बारे में किसी से चर्चा नहीं करते और आसानी से ठगी का शिकार हो जाते है। या फिर सुसाइड कर लेते हैं।  वेब सीरीज ‘वीडियो कैम स्कैम’ इंदौर की एक सत्य घटना से प्रेरित बताई जा रही है। इस सीरीज की कहानी अमृता खानविलकर और रजनीश दुग्गल के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दोनों ने पति पत्नी की भूमिका निभाई है।
वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में इंस्पेक्टर रणविजय अहलावत की भूमिका निभाने के बाद अभिनेता रजनीश दुग्गल इस सीरीज में दूसरी बार इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं, “जब मैंने पहली बार इस शो की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं यह जानकर काफी हैरान था कि हमारे देश में सेक्सटॉर्शन के शिकार कैसे लोग हो रहे हैं? सीरीज में मेरे लिए विनय की भूमिका निभाना काफी चैलेंजिंग  लगा। जब इस स्कैम में एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर फंस सकता है तो आम लोग किस तरह से इस स्कैम में फंस जाते होंगे। यह सोचने वाली बात है। मुझे लगा कि यह किरदार निभाने में काफी मजा आएगा।’
सीरीज में रजनीश दुग्गल की पत्नी की भूमिका निभा रही मराठी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने कहा, ‘वीडियो कैम स्कैम’ एक प्रासंगिक संदेश के साथ एक रोमांचक और मनोरंजक सीरीज है। कहानी एक वास्तविक और प्रासंगिक विषय के साथ रोमांच और रहस्य का सहज मिश्रण है। इस सीरीज में मेरा  किरदार बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। आम तौर पर देखा गया कि सेक्सटॉर्शन स्कैम के बारे में कोई किसी से बात नहीं करता है और इसी का फायदा सामने वाली लड़कियां उठाती हैं। इस सीरीज में मेरी भूमिका एक ऐसी पत्नी की है जो सेक्सटॉर्शन के दलदल में फंसे अपने पति को बचाती है। इस फिल्म में मेरी भूमिका एक समर्पित पत्नी की है, जो अपनी इच्छा से एक जिद्दी योद्धा बन जाती है।’
वैभव खिस्ती के निर्देशन में बनी इस सीरीज में रजनीश दुग्गल और अमृता खानविलकर के अलावा राहुल सिंह, फर्नाज शेट्टी, कुंज आनंद, आराधना शर्मा और प्रीतम सिंह मुख्य भूमिकाएं हैं।