बीएसएनके न्यूज / गोपेश्वर,चमोली। इस साल लंबे अरसे के बाद आखिरकार हुई बर्फवारी से जहां देश विदेश के पर्यटकों के चेहरे तो खिल उठे ही हैं साथ ही यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों के चेहरों पर भी रौनक लोट आई है।। बर्फवारी के बाद भले ही पहाड़ के लोगों के जीवन शैली में भारी दुश्वारियों में इजाफा हुआ हो परंतु पहाड़ों की सैर करने वाले पर्यटकों की बांछे खिली हुई है। भारी बर्फवारी के बाद पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रूख करने लगे हैं है। जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं।
भारी बर्फवारी के बाद चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली के बाद देवाल ब्लाक के लोहजंग से वांण गांव और भेंकलताल,ब्रहमताल,रूपकुंड ट्रैक इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। हर दिन सैकड़ों पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनंद लेने यहां आ रहे है। अहमदाबाद गुजरात से आये पर्यटक भाविन ठाकोर, उत्सव गज्जर,नवेदखान पठान, जय भट्ट ब्रहमताल ट्रेक की खूबसूरती को देख अभिभूत हुए साथ ही यहां के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय लोगों की आत्मीयता से भी काफी खुश हैं।
टीम हिमालयन हायकर के ट्रैकिग गाइड कविता दानू,सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया की बर्फवारी होने से देश के कोने श-कोने से पर्यटक यहाँ पहुँच रहे है। यहाँ की खूबसूरती देखकर हर कोई हतप्रभ है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार को चाहिए की लोहजंग – भेंकलताल – ब्रहमताल ट्रैक को विकसित करने के लिए दीर्घकालीन योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाए जिससे न केवल पर्यटन बढेगा अपितु यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर भी बढेंगे।
ट्रेकिंग एवं होमस्टे से जुडे युवा हीरा सिंह गढवाली और प्रदीप कुनियाल ने बताया की बर्फवारी से देवाल घाटी में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। विंटर डेस्टिनेशन के रूप में आज लोहजंग – भेंकलताल – ब्रहमताल , रूपकुंड,आली बुग्याल,वेदनी बुग्याल और मोनाल टाॅप पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। पर्यटकों की आमद होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहें है।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक