खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ अपराध :- बभनान गौर रेलवे स्टेशन के बीच बढौलीपुर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पोल संख्या संख्या 596/24 व 26 के बीच की यह घटना हुई। मृतक की पहचान पैकोलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के संथुआ गांव निवासी अतुल कश्यप (25) के रूप में हुई है।

बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां डाउन लाइन से गुजर रही अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बभनान स्टेशन मास्टर की सूचना पहुंची पैकोलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। बभनान गौर रेलवे स्टेशन के बीच बढौलीपुर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पोल संख्या संख्या 596/24 व 26 के बीच की यह घटना हुई।

मृतक की पहचान पैकोलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के संथुआ गांव निवासी अतुल कश्यप (25) के रूप में हुई है। उसके पिता रामजग ने उसकी पहचान की है।

Previous articleअपराधियों का गढ़ बनता जा रहा ये जिला, जहां एनकाउंटर हुआ वहां फिर एक व्यक्ति को मारी गोली
Next articleदूसरे चरण में इन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने, देखें लिस्ट