Home Entiement शादी-समारोह में उधार लेकर कपड़े पहनती हैं जीनत अमान, युवाओं को दिए...

शादी-समारोह में उधार लेकर कपड़े पहनती हैं जीनत अमान, युवाओं को दिए पैसा बचाने के नुस्खे

0

बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :- जीनत अमान अपने जमाने की दिग्गज अदाकाराओं में शुमार हैं। इन दिनों अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और आए दिन फिल्म और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम पुराने किस्से फैंस से साझा करती नजर आती हैं। एक बार फिर जीनत अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। मगर, इस बार कोई दिलचस्प कहानी लेकर नहीं आईं, बल्कि इस बार उनकी पोस्ट में हैं युवाओं के लिए कुछ सुझाव। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए युवा पीढ़ी को पैसा बचाने का सुझाव दिया है।

फिल्मी सितारे अक्सर अपने कपड़ों और गहनों पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। शादी समारोह में शिरकत करने के दौरान लाखों की ड्रेस पहनते हैं, जिनके दाम भी मीडिया की सुर्खियां बनते हैं। मगर, इसके विपरीत जीनत अमान किसी शादी-समारोह में उधार के कपड़े और गहने पहनकर शामिल होती हैं। हाल ही में खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ज्वैलरी भी लोन पर लेकर पहनती हैं।

जीनत अमान ने अपने हालिया पोस्ट से युवाओं को सुझाव दिया है कि वे ज्यादा नए कपड़े खरीदने का दबाव महसूस न करें और न ही इस चक्कर में अपना बैंक अकाउंट खाली कर बैठें। जीनत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेटे जहान खान और उनकी पार्टनर के साथ नजर आ रही हैं। जीनत ने तस्वीर में ब्लू कलर का शरारा पहना हुआ है। इसके साथ जीनत अमान ने लिखा है, ‘मेरी अपनी शादी बहुत ही निजी रही थी। हम भाग गए थे और सिंगापुर में सिर्फ दो गवाहों की मौजूदगी में एक साधारण समारोह में हमने शादी की थी।’

जीनत अमान ने आगे बताया, ‘हालांकि, मैं थोड़ा रिजर्व नेचर की हूं। लेकिन बिग फैट इंडियन वेडिंग की बात ही कुछ और है। फूड, म्यूजिक, कलर्स और उल्लास का माहौल..यह सब बिल्कुल कमाल का है। मेरी यह तस्वीर पिछले हफ्ते दिल्ली में एक खूबसूरत पारिवारिक उत्सव में ली गई थी।’ इसी में जीनत अमान ने बताया कि वह इस तरह के मौकों पर उधार लेकर डिजाइनर आउटफिट पहनती हैं’।

अभिनेत्री का कहना है, ‘मैंने जो जूलरी पहनी है, वह लोन पर ली गई है। यह पाउडर ब्लू कलर का शरारा मेरी दोस्त मोहिनी छाबड़िया ने दिया था। इसे ड्राई क्लीन करके उन्हें वापस कर दिया जाएगा। मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि युवा लोग नए कपड़े खरीदने के दबाव में आएं या इतना ज्यादा खर्च कर दें, जितना उनका बैंक बैलेंस भी नहीं। वह भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि उन्हें सिलेब्रिटीज के जैसे डिजाइनर कपड़े पहनने हैं। आप चाहें कपड़े खरीदें या उधार ले, लेकिन एक बात जो मायने रखती है कि अपना बैंक बैलेंस न तोड़ें। मेरे लिए सुविधा और सहजता महत्वपूर्ण है। मैंने अपनी सारी हील्स फेंक दी हैं।’