Home उत्तराखण्ड अपर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने कमिश्नरी में फहराया झण्डा

अपर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने कमिश्नरी में फहराया झण्डा

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज आयुक्त गढ़वाल मण्डल कार्यालय परिसर पौड़ी में अपर आयुक्त प्रशासन गढ़वाल मण्डल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल द्वारा झण्डा फहराया। तत्पश्चात् उनके द्वारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई तथा गांधी के प्रिय भजन रामधुन गाया गया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रसांगिक हैं और हमें भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने जीवन को चरितार्थ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जब देश में अकाल की समस्या आ गई थी, उस विषम परिस्थिति में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ‘जय जवान, जय किसान‘ का नारा देकर भूखमरी से लोगों बचाया और देश का गौरव बढ़ाया। कहा कि हम सब में कुछ न कुछ कमियां होती हैं, और इस शुभ अवसर सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए अपनी कमियों को त्यागने का संकल्प लेना चाहिए। कहा कि संकल्प लें कि हम अपने काम को लगन एवं निष्ठा से करते हुए देश के विकास में सहायक सिद्ध होंगे। अपने राष्ट्र की सुन्दरता को अक्षुण्ण बनाये रखने में राष्ट्र की सेवा करेंगे।

इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एन.एस. रावत, प्रशासनिक अधिकारी धन सिंह रावत, प्रधान सहायक/ नाजिर विजय कुमार नैथाणी, प्रधान सहायक धीरज कंडारी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत