स्थानीय संवाददाता / अल्मोड़ा। आज योजना कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वाहन पर अल्मोड़ा में स्थानीय गांधी पार्क में आशा व भोजनमाता ने धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर लंबे समय से चली आ रही उनकी मांगों के संबंध में प्रधानमंत्री को 8 सूत्री ज्ञापन भी भेजा। जिसमें सभी फ्रंटलाइन योजना कर्मियों की सुरक्षा,जोखिम भत्ता, बीमा, मुवावजा ,न्यूनतम मजदूरी 21000 देने की मांग की।
इसके साथ ही45 वे व46वे श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुसार योजना कर्मियों को मजदूर का दर्जा देने ,10000 रुपये प्रतिमाह पेंशन, व ईएसआई पीएफ आदि प्रदान करने की मांग की। साथ ही मजदूर विरोधी श्रम संहिता वापस लेने तथा योजना कर्मियों को ई श्रम पोर्टल में पंजीकरण सुनिश्चित करनेपर्याप्त बजट आवंटन के साथ साथ बुनियादी सेवाओं के निजीकरण न करने,जनविरोधी कृषि कानून वापस लेने, की मांग शामिल थी।
धरना प्रदर्शन में आनन्दी मेहरा सचिव आशा यूनियन,चम्पा पांडे, भगवती आर्या, ममता भट्ट, के साथ अन्य आशाएँ तथा भोजन माताओं में शोभा जोशी भोजन माता कामगार यूनियन,नरगिस खान,आशा कनवाल,कमला खोलिया, प्रेमा जढोत ,गंगा चौहान,पार्वती बोरा,आनंदी गुप्ता,हेमा अधिकारी आदि भोजन माताएं शामिल थी।