न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की बेहतर सुविधाएं नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में इस पर भारी आक्रोश है। खास बात यह है कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि गोल्डन कार्ड में सुधारीकरण के लिए कैबिनेट में मुद्दा लाया जाएगा, मगर कैबिनेट में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई जिसके कारण कर्मचारी नाराज हैं।
उत्तराखंड में अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने गोल्डन कार्ड के संबंध में कर्मचारियों के लिए किए गए आदेशों की होली जलाई। बता दें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड में बेहतर सुविधाएं दिए जाने का आश्वासन दिया था।
जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया इस मामले में जहां उत्तराखंड सचिवालय संघ ने पहले सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं दून अस्पताल चौक पर भी तमाम विभागों के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान कर्मचारियों ने गोल्डन कार्ड की प्रतियों को जलाकर सरकार से इसमें चल रही खामियों को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की।
उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि गोल्डन कार्ड में ऐसी कई खामियां हैं जो कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर परेशानियां कर रही हैं। लिहाजा अपने वेतन से अंशदान करने के बावजूद भी कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।