न्यूज डेस्क / नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट्स को लॉक किए जाने को लेकर पार्टी और माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में परिवारजनों की तस्वीर ट्वीट किए जाने की वजह से ट्विटर ने कई कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स को लॉक कर दिया है।
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट्स को लॉक किए जाने को लेकर पार्टी और माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में परिवारजनों की तस्वीर ट्वीट किए जाने की वजह से ट्विटर ने कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स को लॉक कर दिया है। इसके साथ ही, कांग्रेस पार्टी का मुख्य अकाउंट समेत राज्यों के अकाउंट्स को भी लॉक कर दिया गया है। ट्विटर के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर हमला बोल रहे हैं। अकांउट बंद होने के बाद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। वहीं, अब तक ट्विटर ने 20 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं के ट्विटर अकाउंट्स पर ‘ताला’ जड़ दिया है।
ट्विटर ने इन अकाउंट्स को किया लॉक
कई दिनों से जारी विवाद के बीच ट्विटर ने जिन कांग्रेसी नेताओं के अकाउंट्स को लॉक किया है, उनमें राहुल गांधी के अलावा कई और नेता हैं।
इनमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला,अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, सुष्मिता देव, जितेंद्र सिंह अलवर, पूनम प्रभाकर, हरीश रावत, गणेश गोदियाल ,प्रणव झा, पवन खेड़ा, रोहन गुप्ता, अनिल कुमार चौधरी, रिपुन बोरा आदि के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, बिहार कांग्रेस के नेता मदन मोहन झा, राजनी पाटिल, चेल्ला कुमार, रेवंथ रेड्डी, बालासाहेब थोराट और गौरव वल्लभ आदि हैं। इन सभी नेताओं ट्विटर के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है।
कांग्रेस के किन-किन पार्टी हैंडल्स को किया लॉक?
ट्विटर उन सभी अकाउंट्स को लॉक कर रहा है, जिन पर नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है। कांग्रेसी नेताओं के अलावा, ट्विटर ने कांग्रेस के कई अकाउंट्स पर भी ताला जड़ दिया है। पार्टी के जिन अकाउंट्स को लॉक किया गया है, उनमें कांग्रेस का मुख्य अकाउंट (@INCIndia) भी शामिल है।
इसके अलावा, मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी, गुजरात कांग्रेस कमेटी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी, दमन एंड दियू कांग्रेस कमेटी और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के पार्टी अकाउंट शामिल हैं।
आखिर क्यों लॉक हो रहे अकाउंट्स?
दिल्ली में पिछले दिनों हुए बच्ची से रेप और मर्डर के मामले में राहुल गांधी ने उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की थी और कहा था कि वह न्याय की राह में उनके साथ हैं और एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। इन तस्वीरों को शेयर किए जाने के बाद बीजेपी ने हमला बोला था। वहीं, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ((एनसीपीसीआर) ने भी ट्विटर से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
इसके बाद राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया गया। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष ने कहा था कि राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता की तस्वीरें पोस्ट करके करके पॉस्को कानून का उल्लंघन किया है। इस वजह से ही हमने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अकाउंट लॉक होने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने उन तस्वीरों को अपने हैंडल पर भी साझा करते हुए बच्ची की न्याय की मांग की थी।