Home उत्तराखण्ड जनपद में चल रही वर्तमान में नाबार्ड पोषित 126 परियोजनाएं

जनपद में चल रही वर्तमान में नाबार्ड पोषित 126 परियोजनाएं

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में नाबार्ड के तहत ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना निधि (आर.आई.डी.एफ.) पोषित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी रेखीय विभागों से संबन्धित परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग नयी परियोजनाओं की डीपीआर एक सप्ताह के भीतर संस्तुति लेकर शासन को प्रेषित करें।

साथ ही पूर्ण परियोजनाओं की पूर्णता रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर नाबार्ड को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आर.आई.डी.एफ. के अंतर्गत जिन प्रोजेक्ट पर काम पूरा हो चुका है, उनका प्रोजेक्ट कम्पलीशन सर्टिफिकेट (पी.सी.सी.) 2 दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। साथ ही समयान्तर्गत पी.सी.सी.आर. भी भेजना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी विभाग एक मानकानुसार परियोजना पर किये जा रहे कार्याें एवं अन्य विवरण सहित डिस्प्ले बोर्ड आवश्यक रूप लगाना सुनिश्चित करें।

जनपद में वर्तमान में नाबार्ड पोषित 126 परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका कुल परिव्यय रु॰ 384.42 करोड़ है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपस में तालमेल बनाकर कार्य करने को कहा एवं धीमी गति से चल रही परियोजनाओं में त्वरित गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागों को निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने पर धनराशि सरेंडर करने को भी कहा। उन्होंने नॉन स्टार्ट प्रोजेक्ट और स्लो प्रोजेक्ट में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीडीएम नाबार्ड भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीण आधारभूत अवसंरचना निधि (आर.आई.डी.एफ.) पोषित परियोजना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही परियोजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किये गये कार्यों, लम्बित कार्याें आदि से भी अवगत कराया गया।

बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सीएओ देवेंद्र सिंह राणा, सीएचओ नरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. रावत, दुग्ध विकास विभाग से लीलाधार सागर, ईई लघु सिंचाई राजीव रंजन, ईई पेयजल निगम पी सी गौतम, ईई लोनिवि पाबौ, ईई लोनिवि बैजरो आदर्श गोपाल सिंह, ईई लिफ्ट इरिगेशन मनोज कुमार, ईई सिंचाई सुनील कुमार, ईई पेयजल निगम श्रीनगर आर सी मिश्रा, ईई लोनिवि पौड़ी पी कुमार आदि आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत