न्यूज डेस्क। काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को अमेरिकी सैन्य विमान से गिरने के बाद एक अफगान फुटबॉलर की भी मौत हो गई। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा किया है, तब से ही लोग देश छोड़कर भागने की होड़ में हैं। अपना मुल्क छोड़ने की उम्मीद लिए लोगों की बड़ी संख्या काबुल एयरपोर्ट पर जमा हो गई है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश से भागने के लिए फुटबॉलर जाकी अनवारी सहित देश के अन्य लोग काबुल एयरपोर्ट पर आ गए थे। राष्ट्रीय राजधानी काबुल से उड़ान भरने के दौरान की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं, जिनमें लोग उड़ते हुए प्लेन में चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
युवा फुटबॉल खिलाड़ी जाकी अनवारी काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले C-17 प्लेन में चढ़े थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट एक दुखद वीडियो में देखा गया कि सी-17 प्लेन के उड़ान भरने के बाद दो लोगों की गिरकर मौत हो गई। अफगान समाचार एजेंसी एरियाना की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल महानिदेशालय ने सी-17 विमान से गिरने के बाद अनवारी की मौत की पुष्टि की।
एरियाना ने गुरुवार को बताया कि इस तबाही में मरने वालों में एक 19 साल के फुटबॉलर जाकी अनवारी भी शामिल थे, जो सोमवार को यूएसएएफ बोइंग सी-17 से गिर गए थे। काबुल से लोगों को ले जा रही अमेरिकी प्लेन ने जब उड़ान भरी तब कई लोग, जो प्लेन में चढ़ नहीं सके, वो प्लेन से ही चिपक गए। जाकी अनवारी ने भी प्लेन को पकडा हुआ था, हालांकि उड़ते विमान पर से उनकी पकड़ ढीली हुई और वो ऊंचाई से जमीन पर आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई।
एक बयान के मुताबिक, 19 वर्षीय फुटबॉलर की मौत अमेरिकी सैन्य विमान के बाहर चिपके रहने की कोशिश के दौरान हुई। अनवारी ने अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था। न्यूज पेपर डेलीमेल ने बताया कि उनका शरीर कतर में उतरने पर विमान के पहिए में पाया गया था। एक स्थानीय समाचार एजेंसी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप के मुताबिक तीन अफगान नागरिक आसमान से गिरकर मारे गए थे।
वहीं, अमेरिकी वायु सेना ने कहा है कि उसका विशेष जांच कार्यालय सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना की जांच कर रहा है जिसमें कई लोग मारे गए थे. सी-17 विमान के उड़ान भरने के दौरान अफगानिस्तान छोड़ कर जाने की जल्दबाजी में सैकड़ों अफगानों के विमान में चढ़ने की कोशिश के दौरान यह घटना हुई थी। वायु सेना ने बताया कि विमान के खाड़ी देश कतर में उतरने के बाद उसके पहिए में मानव अवशेष मिले थे।
विमान के उड़ान भरने के बाद लोगों के उससे गिरने की तस्वीरों समेत घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर देखे गए। तस्वीरों में देश पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका के निर्देशन में देश से अपने लोगों को निकाले जाने की शुरुआती अफरातफरी की स्थिति नजर आ रही है।