स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्राम सणकोट में आयोजित मैराथन दौड़ का समापन हो गया है।
मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग 15 से 22 वर्ष में कुमारी संजुला ग्राम ईड़ा प्रथम,कुमारी मीना ग्राम ग्वाड़-गड़सीरा द्वितीय,कुमारी लबी ग्राम सणकोट तृतीय तथा बालकों के 15 से 30 आयुवर्ग में विजय सिंह ग्राम ग्वाड़ प्रथम,भूपेंद्र सिंह ग्राम सणकोट द्वितीय व नितिन ग्राम भगोती तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं महिला वर्ग 25 से 50 वर्ष में पश्रीमती कलावती देवी प्रथम, राधा देवी द्वितीय,दीपा देवी तृतीय और पुरुष वर्ग 35 से 60 वर्ष में पहयात सिंह नेगी प्रथम,हरेन्द्र सिंह द्वितीय व उमेद सिंह मनयारी तृतीय स्थान पर काबिज हुए।
इसी के साथ 100 मीटर बालिका दौड़ में कुमारी तनु प्रथम, कुमारी रामेश्वरी दुतीय,रुचि तृतीय ,छोटे बालक 6 से 12 वर्ष नवीन प्रथम,ऋतु दुतीय,मंयक तृतीय,100 मीटर छोटे बच्चों की मिक्स दौड़ में अनिता प्रथम,चंदाना द्वितीय लक्ष्मी तृतीय रही।इस अवसर पर प्रेमसिंह रावत,अबलसिंह सणकोटी,प्रदीप,ममंद अध्यक्ष यशोदा देवी,युमंद अध्यक्ष दिगंबर सिंह, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य पंकज रावत, यशपाल सिंह नेगी सहित समकोण के ग्रामवासियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग और महिला पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा