स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने स्वच्छता एवं वृक्षारोपण सप्ताह की शुरुआत की । यह कार्यक्रम निरंतर 15 अगस्त तक चलता रहेगा जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी एवं कर्मचारी तथा समस्त छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक प्रतिदिन वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे । प्रोफेसर जानकी पवार ने कहा कि जुलाई, अगस्त माह में वृक्षारोपण तो भारी मात्रा में किया ही जाता है किंतु रोपित पौधों के लिए संरक्षण हेतु लोहे के जाल लगाया जाना अति आवश्यक है।
इसलिए महाविद्यालय में इस वर्ष जितने पौधे रोपे जाएंगे उन सब में पूर्व की भांति ट्री गार्ड भी लगाया जाएगाl प्रोफेसर जानकी पवार ने प्रसन्नता व्यक्त की कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं वृक्षारोपण एवं संरक्षण तथा स्वच्छता के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक हैं । जिसका परिणाम यह है कि महाविद्यालय कोटद्वार ग्रीन केंपस बनने की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किशोर चौहान ने कहा कि रोपित पौधों को बचाए जाना आसान कार्य नहीं है उनके लिए निरंतर देखभाल की आवश्यकता पड़ती है इसलिए प्रत्येक छात्र छात्रा को संकल्प लेना होगा कि वह अपने द्वारा रोपित पौधों का पूरे वर्ष भर सूखे व पशु चारण से सुरक्षा करेंगे l महाविद्यालय परिसर में 16 जुलाई से निरंतर वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें औषधीय पौधों का रोपण किया गया । जिनमें मुख्य रुप से जामुन, आंवला, बहेड़ा, बेलपत्री आदि शामिल है । गुरुवार को प्राचार्य के नेतृत्व में शोभादार पौधों का भी रोपण किया गया ।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर संतोष गुप्ता, डॉ अर्चना रानी, डॉ वंदना चौहान, डॉक्टर सरिता चौहान, एनएसएस एवं एनएफएस के स्वयंसेवी उपस्थित थे ।
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत