स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की तमाम सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और कलकारखानों में पूजा-अर्चना की गयी, साथ ही दोपहर से शाम तक जगह-जगह विशाल भंडारे चलते रहे।
शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा भी विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया । परिवहन निगम की कार्यशाला को फूलों से सजाया गया व एक सुंदर पंडाल बनाया गया था । निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की । भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद सभी औजारों पर तिलक लगाएं और धूप दीप करें। पूजा के बाद कर्मचारियों द्वारा भणडारें का आयोजन किया गया । इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
कहा जाता है कि प्राचीन काल में जितनी राजधानियां थी उनका निर्माण ब्रह्मा जी के पुत्र भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था, उन्होंने ही श्रीहरि भगवान विष्णु के लिए सुदर्शन चक्र और भोलेनाथ के लिए त्रिशूल बनाया। यहां तक कि सतयुग का स्वर्गलोक, त्रेता की लंका और द्वापर युग की द्वारका की रचना भी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था।
इसलिए इस दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। इस अवसर पर एआरएम टीकाराम आदित्य, सीनियर फोरमैन अनिल शर्मा, विनोद गुसाईं, अनिल नेगी, प्रभाकर जखमौला, सुनील जुयाल, सुनील रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, संदीप लखेड़ा, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप अब, राजेंद्र पयाल सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत