न्यूज डेस्क / देहरादून। अब कोई नामचीन व्यक्ति संस्था आपसे सोशल मीडिया पर जुड़कर आपसे पैसों की मांग करें तो हो जाये सावधान। इन दिनों साइबर ठगो की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वह पुलिस अधिकारियों तक नहीं छोड़ रहे।
अब साइबर ठग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी अशोक कुमार आइपीएस के नाम से बना दी।
डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्रोत्र- सूत्रों से