Home उत्तराखण्ड सदूरवर्ती क्षेत्र गडकोट में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

सदूरवर्ती क्षेत्र गडकोट में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

स्थानीय संपादक / नारायणबगड चमोली । नारायणबगड वि0खं0 के सदूरवर्ती क्षेत्र गडकोट में जिलाधिकारी की उपस्थिति में बहुउद्देश्यीय जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रिय जनता द्वारा सडक, कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग,पेयजल के सम्बन्ध में शिकायतें प्रमुखता से उठाई गयी जिसमें 160 शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें से जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 60 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया ।

रा0इ0का0 गडकोट में बु़द्ववार को आयोजित जनता दरवार कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया वही जिला पंचायत सदस्या भागीरथी रावत व महिला मंगल दल गडकोट द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिहृ व साल भेट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में क्ष़ेत्रवासियों द्वारा अपनी समस्यओं को रखा गया जिसमे पूर्व जिला पंचायत सदस्या आशा रावत ने पीडब्लूडी द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्ग मींग गधेरा-गडीनी-खैनोली-करचुड़ा मोटर मार्ग 2005-06 से जर्जर स्थिति में होने व पार्ट -2 का कार्य अति शीघ्र किये जाने की बात है।

जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को 14 अप्रैल तक ऑन लाईन टेण्डर प्रक्रिया शुरू कराये जाने के निर्देश दिये, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता देवराज रावत,धर्म सिंह व क्षेत्रपंचायत सदस्य मंजीत कठैत द्वारा गडकोट-मींग-बैनोली सिंचाई नहर के रोड़ निर्माण से छतिग्रस्त होने पर पुनिर्माण, मींगगधेरा-डाॅगतोली मोटर मार्ग में भूमि का प्रतिकर व पेयजल लाईन बनाये जाने की माॅग रखी , विनायक वार्ड को राजधानी परिक्षेत्र गैरसैण से जोडे जाने, धार्मिक व पर्यटन क्षेत्र खाॅखर खेत को पर्यटक स्थल बनाये जाने, माल व गडकोट स्कूल के सुधारिकरण की बात रखी।

वही प्रधान मैदुनी फतेसिंह द्वारा मैदुनी व भैला गाॅव के बीच में मोटर पुल बनाने की बात रखी वही राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि संदीप कुमार पटवाल द्वारा बूॅगा किमोली में ए0एन0एम की तैनाती नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों को टीकाकरण न हो पाने की समस्या तथा नैणी-मुसउडियार व पटोडी तक 06 कीमी स्वीकृत मोटर मार्ग की पत्रावली विगत कई वर्षों से वन विभाग व पीडब्ल्यूडी में लंबित पडी होने की शिकायत प्रमुखता से रखी।

वही महेशा नन्द चन्दोला ने बसील में शहीद नन्दलाल के गाॅव में सडक बनाये जोने की माॅग रखी। पंन्ती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा प्रथम फेज में भारी अनियमितता बरते जाने जिसमें स्कबर की निम्नन गुणवत्त, काजवे, साइड वाल , डम्पिग जोन नहीं बनाये जाने की बात कही ।

ब्लाॅक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने हर घर नल व हर घर जल योजना के तहत भारी अनियमितता बरते जाने के साथ क्षेत्र में ए0एन0एम की भारी कमी व सडक निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता युक्त कार्य न कराये जाने की बात कही गयी ।

इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि सरकार द्वारा जनता की समस्याओं को उनके द्वार पर ही निराकरण कराये जाने के कार्यक्रम कराये जा रहे है जिसमें बडी मा़त्रा में लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है।

इस अवसर पर सीडीओ हंंसा दत्त पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार , डीपीआरओ आर0एस0 गुंजियाल, जिला विकास अधिकारी सुमन राणा, उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, प्रधान संघ अध्यक्ष मोनू सती, कनिष्ठ प्रमुख देवेन्द्र सिंह, भगवती सती आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा