खबर सुने

न्यूज डेस्क / सल्ट । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सल्ट का चुनाव परिस्थिजन्य है। दुर्भाग्यवश हम ऐसे चुनाव का हिस्सा बन रहे हैं जो नहीं होना चाहिए था, लेकिन लोकतान्त्रिक प्रणाली का हिस्सा होने के कारण भागीदारी कर रहे हैं। सल्ट उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन के मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सिपाही रहे स्व.जीना ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कार्य किये और विकास की गति निरंतर जारी रहे इसके लिए उनके भाई महेश जीना को पार्टी ने उनके प्रतिनिधि के रूप में प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा अध्यक्ष कौशिक ने स्याल्दे छनिया बगड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए सल्ट की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र जीना के कार्यो को पूरा करने के लिए महेश जीना को भारी बहुमत से विजय दिलाकर स्व. सुरेंद्र जीना को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि 5 साल से पहले हमें सल्ट उप चुनाव में आना पड़ेगा।

उन्होंने जीना से सम्बंधित संस्मरण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं और एक बार उन्होंने सुरेंद्र से पूछा कि वह सत्ताधारी दल के विधायक हैं और वह बहुत तेजी से सरकार से सवाल पूछ लेते है तो उन्होंने कहा कि भाई साहब मुझे रोकना मत। मै सल्ट की जनता के प्रति जवाबदेह हूँ और मेरी आवाज़ इसी तरह की तेजी से सरकार तक पहुचेगी। वह क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में विकास का एक खाका खीचा है। आज प्रदेश में सड़को का जाल बिछा है तो पेयजल, स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार की दिशा में भी बेहतर कार्य हुआ है।

कौशिक ने कहा कि वह स्व जीना के द्वारा किये विकास कार्यो को नही गिना रहे हैं, क्योंकि उनके द्वारा किये गए विकास कार्य धरातल पर है और उनके कार्य कैसे आगे बढ़ेंगे इसके लिए उनके परिवार के सदस्य महेश जीना को पार्टी ने प्रत्याशी के तौर पर उतारा है।

सभा को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ,विशन सिंह चुफाल, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा व अन्य भाजपा नेताओं ने संबोधित कर जनता से स्व. जीना के सपनों को पूरा करने के लिए महेश जीना को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

इससे पूर्व प्रातः 10-30 सल्ट विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी महेश जीना जी ने नामांकन दाखिल किया । नामंकन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विशन सिंह चुफाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट , सांसद अजय टम्टा , प्रदेश महामंन्त्री संग़ठन अजेय , प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट , जिलाध्यक्ष रवि रौतेला इसके अलावा दिनेश मेहरा दर्जा धारी मंत्री युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह जीना के बड़े बेटे प्रतीक जीना आदि अन्य कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Previous articleविश्व धर्मार्थ परिषद के संत प्रकोष्ठ का हरिद्वार कुंभ में भव्य स्वागत
Next articleएनएपीएसआर ने निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि व बच्चों के रिपोर्ट कार्ड रोके जाने के खिलाफ शिक्षा सचिव को दिया ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here