Home उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। जनपद पौड़ी के कोटद्वार मे वैक्सीन की कमी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता कोटद्वार बेस अस्पताल पहुँचे जहां उन्होंने मुख्य चिकत्सा अधीक्षक राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार वीसी काला को ज्ञापन सौपा । आपको बता दे कि कोटद्वार मे वैक्सीन को लेकर लोगो मे काफ़ी गुस्सा है क्योकि यहाँ अक्सर वैक्सीन के लिए लाइन मे खड़े लोगो को बिना वैक्सीन लगाए ही वापस जाना पड़ता है जिसके चलते शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के सीएमएस को ज्ञापन दिया ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने बताया कि कोटद्वार और उसके आसपास के क्षेत्रत्र मे रहने वाले लोग वैक्सीन की कमी के चलते उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, नगीना, बिजनौर आदि जगहों मे वैक्सीन लगाने जा रहे है साथ ही जिन लोगो को पहली वैक्सीन लगे 84 दिन हो चुके है उनको कमी के चलते दूसरी वैक्सीन नही लगाई गई है जिसके लिए आज हमारे द्वारा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा । जिसमें उन्होंने मांग की कि वैक्सीन की कमी को जल्द से जल्द पूरा करे।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत