Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड में कोरोना के बिगड़ते हालत को देखते हुए “आप” नेताओं ने...

उत्तराखंड में कोरोना के बिगड़ते हालत को देखते हुए “आप” नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

न्यूज डेस्क / देहरादून। समाजिक कार्यकर्ता प्रदीप बौठियाल ने उत्तराखंड सरकार से को ज्ञापन देते कहा है, कि उत्तराखंड की लगभग 1 करोड़ 30 लाख की जनसंख्या है। उत्तराखंड सरकार करोना महामारी में लोगो की जान बचाने में पूर्ण रूप से विफल लग रही है,प्रदेश में हर तरफ हाहाकार मचा हूआ है।

किसी भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में न बेड उपलब्ध है और ना ऑक्सीजन मिल रही है, जिस वजह से लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

सरकार को सुझाव है कि पूरे प्रदेश के तमाम होटल, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस व जो अन्य संस्थान खाली पड़े हुए है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार को इन जगहों को तुरंत कोविड केयर सेंटर और कोरेन्टाइन सेंटर में तब्दील कर देना चाहिए।

साथ ही साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी गरीब, बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए, जिस से गरीब लोगो की जान बच सके।

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि सभी राजनैतिक पार्टियों, बुद्धिजीवियों, संस्थाओ एवं सामाजिक संगठनों के साथ मीटिंग कर उनके सुझाव और विचार लिए जाए ताकि इतनी बड़ी हो रही जनहानि को रोक जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here