न्यूज डेस्क / देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश वैध ने एक प्रेस वार्ता कर बताया की सहकारिता विभाग द्वारा जिला सरकारी बैंको मे चतुर्थ श्रेणी के पदो पर भर्ती प्रकिया शुरू की थी।
जिसका कई समय तक परिणाम घोषित नहीं किया गया ,जिसका अभी तक रिजल्ट नही आया आप नेता नरेश वैध ने बताया की बेरोजगार युवकों युवतियों ने आवेदन शुल्क के रूप मे सामान्य अभ्यर्थीयो से 750 रूपए और एस०सी०एस०टी० के अभ्यर्थी से 500 रूपए शुल्क लिया गया। सरकार द्वारा बाद मे भर्ती पर रोक लगा दी,बताते चले कि नेता नरेश वैध ने बताया कि ये बेरोजगार युवकों युवतियों पर सरकार का कुठाराधात है।
सरकार को आवेदन शुल्क के रूप में तकरीबन एक करोड पच्चीस लाख रूपए जमा हुए। सहकारिता विभाग को 20 हजार आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। आप नेता नरेश वैध ने भाजपा की धामी सरकार से मांग की है कि तत्काल जिला सरकारी बैंको मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी बेरोजगार युवाओ को लेकर सड़कों पर आने के लिए बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग की होगी।



