एकेश्वर ब्लॉक में की 60 लाभार्थियों को पोषण किट वितरित

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। जनपद के विकासखण्ड एकेश्वर के ग्राम धरासू में ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी द्वारा ग्राम धरासू, मरडा, गजरसैं के 60 लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की गई।

इस अवसर पर उनके द्वारा समस्त आमजन को बच्चों और महिलाओं के पोषण के विषय मे जागरूक रहने का अनुरोध किया गया तथा कैम्प में जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी द्वारा विस्तार से सुनहरे 1000 दिवस तथा अन्य विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन रावत, एएनएम ज्योति, ग्राम प्रधान रीना देवी, क्षेत्र पंचायत नेहा चौहान, उप प्रधान तीरथ सिंह उपस्थित रहे।

स्थानीय संपादक – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment