काँग्रेस ने हरदा पर दांव खेलकर कोई गलती नहीं की: भावना पांडे

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

लालकुआं। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे काँग्रेस पार्टी के समर्थन में खुलकर सामने आ चुकी हैं। अपनी पार्टी जेसीपी द्वारा इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी न उतारने के फैसले के बाद अब वे पूरी तरह से काँग्रेस को सपोर्ट करती दिख रहीं हैं।

लालकुआं में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र लालकुआं से काँग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी एवँ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मैदान में हैं। हरदा को समर्थन देते हुए उन्होंने लालकुआं की जनता से उन्हें भारी संख्या में वोट देने की अपील की।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बतौर मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल को देखा है। हरदा ने सीएम पद पर रहते हुए जिस तरह से काम किये और जिस गति से वे राज्य को विकास की ओर ले गए वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने एक बार फिर से हरदा को उत्तराखंड का सीएम बनाने का अनुरोध किया।

भावना पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में हरीश रावत को आगे किया है। इसमें कोई दोराय नहीं कि काँग्रेस ने हरदा पर दांव खेलकर कोई गलती नहीं की है। हरीश रावत की लोकप्रियता और उनको मिल रहा जनसमर्थन इस बात को दर्शाता है कि काँग्रेस पार्टी उत्तराखंड में भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।

आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व तक लालकुआं सीट पर बाहरी व लोकल का मुद्दा जोर पकड़ रहा था, किन्तु जेसीपी मुखिया भावना पाण्डे द्वारा कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के ऐलान के बाद अचानक ये मुद्दा छूमंतर हो गया हैै। इस वजह से कुछ समय पहले तक असहज नज़र आ रहे हरीश रावत अब अपनी शानदार जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। भावना पाण्डे का साथ मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights