कारमैन स्कूल में निशुल्क टीकाकरण का लगा कैम्प, 150 लोगों को लगी वैक्सीन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

न्यूज डेस्क / देहरादून। डालनवाला स्थित कारमैन स्कूल में रविवार को निशुल्क वैक्सीन कैम्प का अयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाई गई।

एंग्लो इडियन विधायक जार्ज आईवान ग्रेगरी मैन द्वारा कृष्णा मेडिकल सेंटर, समपर्ण सोसायटी एवं समाज सेवी राजू भाई की मदद से कोविड संक्रमण को रोकने के लिए यह निशुल्क टीकाकरण कैप्प आयोजित किया गया।

विधायक प्रतिनिधि राहुल दयाल ने बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु निशुल्क वैक्सीन कैम्प में बड़े स्तर पर दिव्यांग, बुजर्गों, महिलाओं व इसाई समाज के लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक प्रदेश में सबको वैक्सीन लगाने के उददेश्य से यह कैम्प आयोजित किया गया।

राहुल ने देहरादून के लोगों से आग्रह किया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई है वे अवश्य लगायें। उन्होंने निशुल्क टीकाकरण कैम्प लगाने में मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights