कोतवाली लैंसडौन पुलिस ने किया वारंटी को गिरफ्तार

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / लैंसडौन। कोतवाली पुलिस लैंसडौन के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडौन जनपद पोड़ी गढ़वाल से प्राप्त गैर जमानती वारंट केस संख्या 335/18 धारा 138 एन.आई. एक्ट बनाम इंदु रानी पंथवाल निवासी सी.डब्लू. ई. नंबर 1 सेक्शन ई-1माल रोड देहरादून कैंट थाना गढ़ी कैंट हाल कर्मचारी एम. ई. एस. जे. ई. कार्यालय प्रेम नगर थाना जनपद देहरादून को उसके घर निवासी पी-570 एम. टी.कालोनी थाना गढ़ी कैंट जिला देहरादून से बुधवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

जहां पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुुलिस टीम में कोतवाली पुलिस लैंसडौन के वरिष्ठ उप निरीक्षक रियाज़ अहमद और महिला कांस्टेबल अरविंद देवी शामिल रहे।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment