स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवीर सिंह राणा के नेतृत्व में बुधवार को रेलवे स्टेशन की चेकिंग की गई । दोपहर के वक्त महत्वपूर्ण स्टेशनों से आई रेलगाड़ी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के अंदर भी जांच की गई और चैकिंग की गई । स्टेशन के प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया को भी चेक किया गया। प्रतीक्षालय में बैठे लोगों से पूछताछ की गई ।कोविड के चलते वर्तमान हालात में मास्क पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
बिना मास्क के अंदर जाने से रोक लगाई गई है। स्टेशन परिसर में कोविड-19 की गाइडलाइन से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं । जीआरपी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह राणा ने बताया कि कोविड गाइड लाइन का पालन करवाया जा रहा है न करने वालों के विरुद्ध कोविड-19 के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है साथ ही स्टेशन परिसर में आने जाने वाले यात्रियों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है एवं शराब के होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया जा रहा है ।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत