स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देशाई के निर्देशानुसार अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में सर्वप्रथम राष्ट्रगीत का वाचन कर पूर्व शिक्षाधिकारी प्रेम सिंह पयाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रगान के साथ ध्वज को सलामी दी गई।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि अगस्त क्रान्ति दिवस देश कीं आजादी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ । जब देश की आजादी की लड़ाई लडी जा रही थी तब चंद राष्ट्रवादी अंग्रेजों के साथ खड़े थे एवं अंग्रजों के लिए जासूसी कर रहे थे। देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई ।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, प्रेम सिंह पयाल, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, विनोद रावत, आशुतोष कण्डवाल, प्रकाश नेगी, रजनीश रावत, दिनेश शर्मा, अतुल नेगी, भारत रावत, इरशाद सल्मानी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत