खुशखबरी – बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कार ऋणों पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क । भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने कार ऋण की ब्याज दरों में कमी की घोषणा की है। जो 7.00 प्रतिशत प्रति वर्ष (पहले 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष) से शुरू है। इसके अलावा, बैंक ने 30 जून 2022 तक की सीमित अवधि के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में एकसमान जीएसटी सहित 1500/-रुपये की कटौती की घोषणा की है।

ऋण के प्रोसेसिंग शुल्क में छूट के साथ 7.00 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू हो रही नई दर, नई कार की खरीद पर उपलब्ध है। विशेष दर का यह प्रस्ताव ऋण लेने वाले ग्राहक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल से जुड़ा हुआ है।

इस अवसर पर एच. टी. सोलंकी, महाप्रबंधक – मॉर्गेज एवं अन्य रिटेल आस्तियां, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कहा, “महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन ने मोटर-वाहन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया, लेकिन अर्थव्यवस्था की गतिविधियों के धीरे-धीरे शुरू होने और लोगों के बीच स्वयं के वाहनों में सफ़र करने की इच्छा की वजह से कार ऋण की मांग में लगातार बढ़ोतरी नज़र आ रही है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार ऋण की ब्याज दर में गिरावट और प्रोसेसिंग शुल्क में कटौती की वजह से ग्राहकों के लिए अपनी पसंदीदा कार खरीदना आसान और पहले से ज़्यादा किफायती हो जाएगा।

सोलंकी ने आगे कहा, “कार ऋण लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने पूर्व-अनुमोदित ग्राहकों के लिए ऋण हेतु आवेदन करने, मंजूरी प्राप्त करने और संवितरण के लिए एक सहज डिजिटल प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करवा रहा है। बैंक की सेवाएँ मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस प्लेटफॉर्म के साथ-साथ हुंडई मोटर इंडिया के क्लिक टू बाय पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। जिससे ग्राहकों के लिए कार खरीदने की पूरी प्रक्रिया बेहद सुविधाजनक और बाधा-रहित हो गई है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कार ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने तथा तुरंत मंजूरी पाने के लिए, कृपया www.bankofbaroda.in पर जाएँ. ग्राहक पूरे भारत में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की बैंक शाखाओं के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने गृह ऋण की ब्याज दरों में भी कटौती की घोषणा की है, जो 6.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू है और प्रस्ताव यह 30 जून, 2022 तक उपलब्ध है।

* नियम एवं शर्तें लागू

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment