गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने दिया वीरेंद्र पोखरियाल को आशीर्वाद,पोखरियाल ने साधा निशाना

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज़ / देहरादून डेस्क। उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 में कई रंग देखने को मिले हैं सबसे बड़ी खास इस चुनाव में उत्तराखंड के लोक कलाकारों के आगे पार्टी के बड़े बड़े नेता फीके नजर आए है वहीं आज प्रचार के अंतिम दिन देहरादून के कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र सिंह पोखरियाल के समर्थन में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के सांस्कृतिक सम्मेलन का भव्य आयोजन बालावाला के गुलरघाटी शिव प्रिया फार्म हाउस में किया गया।

गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत सुनने और देहरादून के कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र सिंह पोखरियाल को आशीर्वाद देने के लिए चार से पांच हजार लोगों का जनसैलाब उमड़ा ,वहीं राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने उत्तराखंड आंदोलन के वह बर्बता के पल याद किए पोखरियाल ने आपबीती का एक किस्सा सुनाया कि समय उत्तर प्रदेश की सरकार में सिटी मजिस्ट्रेट आरपी सिंह ने कहा कि तुम आंदोलन खत्म करो मैं आपकी बात डायरेक्टर मुलायम सिंह से करवाता हूं और आपको लालबत्ती दिलवाता हूं और देहरादून में मकान दिलवाता हूं मैंने एक बात बोली मैं अपने लोगों से गद्दारी नहीं कर सकता हूं।

उन्होंने बोला आप इसका अंजाम आप समझ सकते हो मैंने कहा में आपके पास ही सर्किट हाउस में बैठा हूं उसके ठीक दो दिन बाद 5 सितंबर 1994 घर से उठा दिया उस पल को याद कर विरेंद्र सिंह पोखरियाल भावुक हो गए ,पोखरियाल की भावुकता को देखकर पंडाल में बैठी हजारों मां बहनों की आंखें नम हो गई जब गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल के युवाअवस्था में राज्य के लिए जो संघर्ष किया और दर्द सहा और विभिन्न जेलों में लगभग तीन माह रहे विभिन्न यातनाएं उसकी इस दास्तां को सुनकर नेगी जी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने विरेंद्र पोखरियाल को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।

विरेंद्र सिंह पोखरियाल ने साधा निशाना

जिससे पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा वहीं विरेंद्र पोखरियाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए देहरादून की स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा ने जो दूर्दशा की गई , नगर निगम में 60 करोड़ से ज्यादा घोटाला किया गया, देहरादून की हरियाली को विकास के नाम गायब किया गया , वहीं पोखरियाल ने कहा जनता का आशीर्वाद मिला तो देहरादून को हरित देहरादून बनाया जायेगा।

पोखरियाल ने कहा जिस उद्देश्य से उत्तराखंड बनाया था हम ठीक उसके विपरित हो गया हम को पता नहीं था की उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अंकिता हत्याकांड होगा , पोखरियाल ने कहा जब मैं अखबारों में उत्तराखंड की दूर्दशा की खबर पढ़ता हूं तो अफसोस होता है।कार्यक्रम का आयोजन और संचालन महेंद्र नेगी गुरु जी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण , पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी ओमप्रकाश सती इत्यादि उपस्थित रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights