स्थानीय संवाददाता / लैंसडौन। लैंसडौन विधानसभा के ग्राम सभा सिलवाड में नीतू रावत धर्मपत्नी लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत के नेतृत्व में ग्रामवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत पोधेरोपण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीतू रावत ने पोधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि पेड़ – पोधो की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पोधारोपण बहुत ज़रूरी है, और साथ ही उनकी देखरेख करनी भी अति आवश्यक है।
इस मौके पर आरएसएस के पर्यावरण प्रमुख हरीश रावत ने कहा कि हम सभी का फ़र्ज़ बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने ग्रामवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक पोधो को लगाने की अपील की।
इस मौके पर विधायक महंत दलीप रावत के विशेष कार्याधिकारी चंद्रकांत दिर्वेदी, दीपक जदली,दीपू नेगी,आशुतोष बिंजोला आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत