स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कोठड़ीडाग सनेह क्षेत्र में एएचटीयू कोटद्वार द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं को मानव तस्करी, साइबर क्राइम, नशाखोरी एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दी गई ।
बताया गया कि साइबर क्राइम बहुत मात्रा में बढ़ गया है इसको रोकने के लिए सर्वप्रथम हमें सजग रहना पड़ेगा यदि कोई व्यक्ति हमसे ओटीपी मांगता है तो हमें उसे अपना ओटीपी नहीं बताना है साथ ही उन्होंने महिला अपराध से संबंधित जानकारी देते हुए गुड टच बेड टच के बारे में बताया और बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति छेड़छाड़ करता है तो इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडे सहित विद्यालय स्टाफ के साथ साथ एसआई सुमनलता, एचसीपी योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबल विद्या मेहता एवं छात्र – छात्राए उपस्थित रहें ।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत