जीएमओयू की बसों की आपस में हुई भिड़ंत,तीन लोग घायल

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / सतपुली। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में कुल्हाड़ के पास कोटद्वार से सतपुली आ रही तथा सतपुली से कोटद्वार जा रही बसों की आमने-सामने हुई टक्कर,चालक सहित तीन लोग घायल, 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में लाया गया l सतपुली चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अश्विन कुमार ने बताया बसंती देवी 61 वर्षीय निवासी कोटलमंडा के बांए पैर की हड्डी टूटने के बाद हंस हॉस्पिटल भेजा गया l वहीं धन सिंह 50 वर्षीय ड्राइवर ओर संतोष 35 वर्षीय संदना निवासी को मामूली चौंटे आई है उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया l
संवाददाता – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights