टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड द्वारा चमोली जिले में महत्वपूर्ण विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविधुत परियोजना का किया जा रहा है निर्माण

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

न्यूज डेस्क / ऋषिकेश। टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड के चमोली जिले में राष्ट्रीय महत्व की जनकल्याणकारी 444 मेगावाट क्षमता की महत्वपूर्ण विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। विष्णुगाड – पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि में सम्बन्धित प्रभावित व्यक्तियों की भूमि अधिग्रहण के फलस्वरूप भूमि अध्याप्ति अधिकारी द्वारा भूमि एवं भवन का प्रतिकर दिया गया है। यद्यपि कतिपयों व्यक्तियों द्वारा इसे प्राप्त नहीं किया गया है, ऐसे व्यक्तियों से वर्ष 2011 से बार – बार अनुरोध किया जाता रहा है।

इसके अतिरिक्त प्रभावितों को रू0, 10.00 लाख की दर से विशेष पैकेज भी दिया गया। 124 प्रभावितों द्वारा विशेष पैकेज प्राप्ति किया जा चुका है। कतिपय व्यक्तियों द्वारा बार – बार अनुरोध किये जाने पर भी इसे प्राप्त नहीं किया गया, जबकि राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना के निर्माण हेतु वर्ष 2010 में भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है तथा 140 प्रभावितों में से 112 प्रभावितों द्वारा उन्हें देय सम्पूर्ण धनराशि प्राप्त कर अपने भवन पूर्व में ही स्वयं ध्वस्त किये जा चुके थे। शेष 28 प्रभावितों द्वारा जानबूझकर उन्हें देय धनराशि प्राप्त करने के अनुरोध करने के बावजदू भी धनराशि प्राप्त नहीं कर, भवनों को खाली नही किया गया और न ही ध्वस्तीकरण किया गया। इस सम्बन्ध में ऐसे प्रभावितों के साथ कई बार बैठक भी की गयी।

टीएचडीसी द्वारा समय-समय पर प्रभावित ग्रामों में विकास कार्य किये जाते रहे है तथा रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता रहा है। आगे भी टीएचडीसी क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है। 26 भवनों का ध्वस्तीकरण अवशेष होने पर भी इनके साथ बैठक की गयी, जिस पर 10 भवनों के भवन स्वामियों द्वारा स्वयं माह अगस्त, सितम्बर 2021 में ध्वस्तीकरण किये गये। शेष 16 भवनों को खाली करने और स्वयं ध्वस्त करने हेतु इन्हें पूर्व में नोटिस जारी किये गये, तत्पश्चात भी इनके द्वारा अनुपालन न किये जाने पर दिनॉक 16.09.2021 को समाचार पत्रों पर सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की गयी।

इसके बावजूद भी 16 भवन स्वामियों द्वारा अनुपालन न किये जाने पर राष्ट्रीय महत्व की परियोजना के निमार्ण में बाधित भवनों द्वारा उत्पन्न अवरोध हटाने हेतु दिनॉक 22.09.2021 को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। टीएचडीसी, आम जनता से राष्ट्रीय महत्व की परियोजना के निर्माण में सहयोग प्रदान करने की अपील करती है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment