डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता हो चुकी है त्रस्त – रंजना रावत

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / रिखणीखाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कांडा नाला, ड्योढ, कर्तिया, बंजा देवी, डुंग्याचौड़, ढिकोलिया, झर्त, गंगा गांव, धामधार, गिठाना आदि गांवों में पदयात्रा निकालते हुए कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने कहा कि डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दामों के कारण महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। मूलभूत सुविधाओं के अभाव व जंगली जानवरों के आतंक के कारण पहाड़ों से पलायन जारी है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है।

रिखणीखाल विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दूरसंचार सुविधा के अभाव में जीना पड़ रहा है। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान देने की जहमत नहीं उठा रही है। इस मौके पर किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजय पाल रावत, प्रदेश सचिव मनोज रावत, अशोक कुमार, मीनाक्षी रावत, देवा नेगी, बच्चन सिंह, मंगत राम आदि मौजूद रहे।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment