डायस स्टेडियम लैंसडौन में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / लैंसडौन। डायस स्टेडियम लैंसडौन में आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल संघ लैंसडौन और शहीद मुकेश बिष्ट फुटबॉल अकादमी कोटद्वार की और से संयुक्त रूप से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कोटद्वार की कनव सिटी एफसी ने फ्रीडम कप जीता। प्रतियोगिता में पोड़ी जिले की 6 टीमों ने प्रतिभाग करते हुए पौड़ी की टीम उपविजेता रही।

जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ रावत ने बताया कि एक दिवसीय प्रतियोगिता में इवट लाइन फुटबॉल क्लब लैंसडौन ने तृतीय और के वाक इन लैंसडौन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कण्व सिटी एफसी कोटद्वार ने पोड़ी को 4-2 से परास्त किया। आयोजित प्रतियोगिता में कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल ( रिटा) और संजय कन्नौजिया ने विजेता टीम को 3100 रुपए और उपविजेता टीम को 2100 रुपए की धनराशि और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।

शिक्षक विमल रावत और विजयपाल रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई,अंकुल नेगी को बेस्ट फोरवर्ड के, अभिषेक रावत को बेस्ट डीफेंडर और शिवम् को शानदार गोल रक्षण के लिए गोल्डन गलव्स प्रदान किए गए।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights