डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की नई प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ गठन,शैलेंद्र अध्यक्ष व आनन्द बने महासचिव

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ कृषि विभाग की ओर से द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही नई प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें शैलेंद्र सिंह चौहान को अध्यक्ष व आनन्द सिंह पंवार को महासचिव चुना गया।

मालिनी टूरिस्ट काम्पलेक्स में आयोजित अधिवेशन के प्रथम पाली में वक्ताओं ने कहा कि संघ कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण का पुरजोर विरोध करता है और अगर अभियंत्रण शाखा के पदों में कटौती की गई तो संघ से जुड़े डिप्लोम इंजीनियर आंदोलन को बाध्य होंगे। कनिष्ठ अभियन्ताओं के रिक्त पदों के कारण विभाग में कार्य प्रभावित हो रहे है।

इसलिए विभाग कनिष्ठ अभियन्ताओं के 33 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करे। कहा कि मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालयों में श्रेणी 2 अभियंत्रण शाखा के पद सृजित किए जाए ताकि योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन हो सके। द्वितीय पाली में प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए ओमपाल सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नरपत सिंह को उपाध्यक्ष, हिमांशु उप्रेती को अतिरिक्त महासचिव, मुकेश सैनी को कोषाध्यक्ष, आर सी जोशी को संप्रेक्षक, संदीप तोमर को संगठन गढ़वाल मंडल सचिव व हरीश कांडपाल को कुमाऊं मंडल सचिव निर्विरोध चुना गया। संचालन पवन कुमार काला द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights