स्थानीय संवाददाता / श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा श्रीनगर के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू में निर्माणाधीन इंटर लॉकिंग टाइल्स, निर्माणाधीन स्टेडियम आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें। जिससे स्थानीय व अन्य लोगों को लाभ मिल सकेगा। इस दौरान उन्होंने नया ब्लॉक मुख्यालय बनने हेतु भूमि का निरीक्षण कर तथा डीपीआर की जांच की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक के समस्त कमरों सुव्यवस्थित एवं सभागार को भव्य रूप में विकसित करना सुनिश्चित करें।
डॉ. रावत ने खिर्सू में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि गुणवत्ता में विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। दर्शकों के लिए बैठने की सुगम सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित करें। जिससे भविष्य में आयोजित होने वाली समय समय पर विभिन्न खेलों का लुत्फ उठाने लोग यहां पहुंच सकेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक को जाने वाला मुख्य मार्ग में लग रहे, टाइल्स का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि टाइल्स को मानक के अनुरूप लगाना सुनिश्चित करें,जिससे टाइल्स पूरी तरह से सुरक्षित रह सकेंगे। साथ ही उन्होंने मुख्य गेट को भी भव्य रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के बाद डा0 रावत ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। जिससे अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार लोगों के हितों में कार्य कर रही है। कहा कि क्षेत्र में जो भी कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें भी जल्द पूर्ण किया जाएगा। जिससे आम जनमानस उसका लाभ ले सकेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ मातबर सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख एकेश्वर नीरज पाथरी सहित लखपत भंडारी, शिव सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेमन्त सिंह, मनबर सिंह आदि उपस्थित थे।
संवाददाता- वीरेंद्र रावत
