थानाध्यक्ष सतपुली के हस्तांतरण में दी गई विदाई समारोह

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पेंथवाल के सतपुली से स्थानांतरण होने पर सतपुली पुलिसकर्मियों, व्यापारियों, महिलाओं और स्थानीय लोगों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया l

विदाई समारोह के मौके पर सतपुली थानाध्यक्ष को सतपुली में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए फूल मालाओं व उपहार देकर सम्मानित किया गया
स्थानीय लोगों ने कहा कि सतपुली थानाध्यक्ष द्वारा ने सतपुली में रहकर जहां एक और प्रशासनिक कार्यों को बखूबी निभाया है वही सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है उनके कार्यकाल में सतपुली में लोगों के मन में पुलिस के प्रति हमेशा ही सम्मान की भावना बनी रही l

थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल ने पुलिसकर्मियों तथा सतपुली के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा सतपुली के लोगों के द्वारा हमेशा ही पुलिस का सहयोग किया जाता रहा है और यहां मिले प्यार सम्मान को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा l

इस दौरान प्रेम सिंह रावत, वेद प्रकाश वर्मा, इंदु जुयाल, ममता ध्यानी, मीना डोबरियाल, मालती जुयाल, बॉबी खंतवाल, बृजमोहन रावत, प्रवीण सिंह सहित पुलिसकर्मी, तानिया व्यापारी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights