Home उत्तराखण्ड धर्मपुर विधानसभा के 6 खिलाड़ियों व कोच को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए...

धर्मपुर विधानसभा के 6 खिलाड़ियों व कोच को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए नेपाल किया रवाना

न्यूज डेस्क / देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने धर्मपुर विधानसभा के 6 खिलाड़ियों व 1 कोच को चौथे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए नेपाल रवाना किया।

कोच सुबोध साहनी के कहा कि अभी हाल ही में मार्च 2021 में महाराणा प्रताप नेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, देहरादून में सम्पन्न हुए चौथे नेशनल गेम्स में इन 6 खिलाड़ियों ने कोच सुबोध साहनी के नेतृत्व में गोल्ड, सिल्वर आदि पदक जीतते हुए नेपाल में होने वाले चौथे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।

उनके साथ नेपाल गए कोच सुबोध साहनी ने कहा कि शौर्य वर्मा, विकास शर्मा, यश द्विवेदी, अध्ययन गुप्ता, मुरारी पासवान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खेल की उम्मीद है, उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड का भी नाम रोशन करेंगे।

संजय भट्ट ने कहा कि 13 सितंबर से 16 सितंबर तक नेपाल, काठमांडू के पोखड़ा स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के सभी खिलाड़ी भारत माता का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर मौजूद आम आदमी पार्टी धर्मपुर के संगठन मंत्री सुशील सोनी व समाजसेवी सुशील सक्सेना ने कोच व पूरी टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दे कर विदाई दी।