नारायणबगड़‌ ब्लाक के शहीद गबरी राम मेमोरियल हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े ‌के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। स्वच्छता पखवाड़े ‌के अंतर्गत ब्लाक नारायणबगड़‌ के शहीद गबरी राम मेमोरियल हाई स्कूल किमोली देवीधार में साफ सफाई अभियान चलाया गया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गयी। विद्यालय परिसर को सेनिटाइज किया गया। कोरोना से बचाव किये जाने के लिए सामाजिक ‌दूरी, मास्क पहनना, टीकाकण के महत्व को भी बताया गया।

जिसमें स्कूली छात्र- छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ भी शामिल हुआ। शहीद गबरीराम मैमोरियल हाईस्कूल की प्रधानाचार्य बिमला जोशी ने‌ बताया कि विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है जिसमें कोरोना बचाव उपायों को समझाया जा रहा है तथा विद्यालय की सफाई, रास्तों की सफाई हेतु श्रमदान‌ एवं वृक्षारोपण किया जा रहा है तथा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर छात्रों को जानकारी दी जा रही है। विभागीय आदेशों के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं कार्यक्रमों का समापन दिनांक 15 सितम्बर 2021 को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा ।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights