स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। शनिवार को युवा कल्याण विभाग ने युवक युवतियों के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन रैली का आयोजन किया। युवक-युवतियों ने भी मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में अपने दम दिखाएं।
आजादी का अमृत महोत्सव 75 के क्रम में शनिवार को विकास खंड नारायणबगड़ में शासन एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से युवक युवतियों के लिए चार किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 77 युवाओं और 35 बालिकाओं ने दौड़ में अपना दमखम दिखाया।
शनिवार प्रात: दस बजे को तहसील मुख्यालय पंती में आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम मैराथन दौड़ में ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित सैनी,पुलिस उप निरीक्षक नवीन नेगी आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने बालक वर्ग और बालिका वर्ग में मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अविभावक और अन्य लोग भी मौजूद थे। तहसील मुख्यालय पंती से पैठाणी पुल तक
कर्णप्रयाग-ग्वालदम-बैजनाथ-अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस फिट इंडिया फ्रीडम मैराथन दौड़ के लिए पुलिस और तहसील प्रशासन सुबह से ही यातायात को नियंत्रित करने में तत्पर रहते हुए मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान करने में जुटे हुए रहे। चार किलोमीटर की मैराथन दौड़ के प्रथम चरण में 35 बालिकाओं को एक साथ दौड़ाया गया। जिसमें सणकोट गांव की कुमारी बिनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं डुंग्री गांव की कुमारी रजनी,ग्वाड गांव की कुमारी मीना तथा लेगुना गांव की स्नेहा कंडारी ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल करते हुए पुरुस्कारों पर कब्जा किया।दूसरे चरण में बालक वर्ग में 77 प्रतिभागियों को दौड़ाया गया।
जिसमें चार किलोमीटर मैराथन दौड़ में डुंग्री गांव के सौरव सती ने प्रथम स्थान हासिल किया और पैनगढ गांव के मनीष पुरोहित, मींग गांव के अविनाश सती तथा मरोड़ा गांव के भूपेंद्र ने क्रमशः द्वितीय तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त कर पुरुस्कारों पर कब्जा किया।
प्रत्येक विजेताओं को क्रमशः प्रथम स्थान हासिल करने वाले को सील्ड के साथ 300₹ नगद, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को सील्ड के साथ नगद 200₹ तथा तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहने वाले विजेताओं को सील्ड और 100-100 ₹ का नगद पुरस्कार दिया गया। पुरूस्कार पाकर मैराथन दौड़ में विजयी रहने वाले प्रतिभागियों ने खुशी जाहिर करते हुए शासन और युवा कल्याण विभाग का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर एबीडिओ बीएस बिष्ट,खेल प्रशिक्षिका हेमवती रावत, पूर्व प्रधान देवेंद्र पाल परिहार,रक्षित सती,युवा समिति के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गिरीश कंडवाल,मंजीत कठैत, पुलिस कांस्टेबल हरीश कुमार, पीआरडी सुंदर लाल, हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीआरडी के ब्लाक कमांडर रामानंद भट्ट ने किया।
रिपोर्ट -सुरेन्द्र धनेत्रा
