न्यूज डेस्क / देहरादून। फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर का आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल की तुलना तालेबान से करने पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड देहरादून के कार्यकर्ताओं ने डांडा लखौंड आई०टी० पार्क सहस्त्रधारा रोड पर पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया।
साथ ही ये कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये कहा कि फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर जल्द से जल्द आरएसएस,वीएचपी और बजरंग दल व देश की जनता से सार्वजनिक तौर से माफी मांगे और आपने शब्दों को वापस लें । नही तो हमारे द्वारा व्यापक आन्दोलन चलाकर उनकी फिल्मों का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा और पूरे उत्तराखंड में कोई भी फिल्म रिलीज नही होने दी जायेंगी।
पुतला दहन करने वालो में मण्डल मंत्री तपोवन मंडल मनोज कुकरेती, पूर्व डीपीसी मेंबर अनुज कौशल,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष राहुल सिंह रावत, अंकित राजपूत ,मंडल उपाध्यक्ष अवनीश कोठारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष तपोवन मंडल गीता पुरोहित, मुकेश कुकरेती, रंजन शर्मा, राहुल कुकरेती, विजय कुमार,आशीष खत्री, व अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
