बदहाल पाकिस्‍तान में रुपये को डालर का जोरदार झटका, रिकार्ड स्‍तर पर गिरने से हर तरफ आफत, श्रीलंका की राह पर देश

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है, उस पर रुपये के डालर की तुलना में लगातार गिरने से हालात और अधिक खराब हो गए हैं। पाकिस्‍तानी रुपया डालर के मुकाबले रिकार्ड 228.50 रुपये पर पहुंच गया है। इसका अर्थ है कि देश में एक डालर की कीमत 228.50 रुपये हो गई है। इसका असर हर तरफ दिखाई भी दे रहा है। वहीं आने वाले समय में इसका और गंभीर प्रभाव देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ने वाला है।

इसको आसान शब्‍दों में इस तरह से समझा जा सकता है कि पाकिस्‍तान को इस स्थिति में किसी भी सामान के आयात पर अधिक कीमत चुकानी होगी। अरबों डालर के कर्ज से जूझ रहे पाकिस्‍तान पहले ही बेहाल है अब उसको कर्ज के ब्‍याज के तौर पर भी अधिक पैसे चुकाने होंगे। फोरेक्‍स एसोसिएशन आफ पाकिस्‍तान का कहना है कि इस पूरे सप्‍ताह डालर पाकिस्‍तानी रुपये के मुकाबले मजबूत हुआ है। स्‍टेट बैंक आफ पाकिस्‍तान के आंकड़े भी इसकी तस्‍दीक कर रहे हैं।

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights