न्यूज डेस्क / देहरादून। भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ,लॉकेट चटर्जी (सह प्रभारी ) एवं आर० पी० सिंह (सह प्रभारी ) का स्वागत जोगीवाला से बीजापुर गेस्ट हाउस तक दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा मानव शृंखला बनाकर फूलों से स्वागत करेंगे।
धर्मपुर विधानसभा के कार्यकर्त्ता धर्मपुर चौक से आराघर तक पंक्ति बना कर रहेंगे। जोगीवाला से बालावाला मण्डल डोईवाला विधानसभा ,रिस्पना पुल पर रायपुर विधानसभा,आराघर से द्वारिका स्टोर तक कैंट विधानसभा, सर्वे चौक पर राजपुर विधानसभा विधायक खजान दास के नेतृत्व में स्वागत किया जायेगा। वही दिलाराम चौक पर गणेश जोशी के नेतृत्व में चुनाव प्रभारियों का स्वागत किया जायेगा।
चुनाव प्रभारियों का महानगर कार्यालय में मण्डल महामंत्री संदीप मुखर्जी ,विजय भट्ट ,राजेश शर्मा ,सतेन्द्र नेगी ,रतन सिंह चौहान ,कमली भट्ट,इतवार सिंह रमोला ,पुष्पा बर्थवाल ,विनय गोयल ,अंशुल चावला ,विशाल गुप्ता आदि स्वागत करेंगे।
