भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की माता उषा थपलियाल ने भी की जनता से वोट की अपील

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। नकरौंदा वार्ड 99 में भाजपा प्रत्याशी राहुल कुमार के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल की माता उषा थपलियाल ने किया जनसंपर्क और घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान हो इसकी अपील की।

उषा थपलियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीश नेतृत्व ने मेरे सुपुत्र को भाजपा का प्रत्याशी बनाकर भेजा है। सौरभ थपलियाल मेरा बेटा नहीं अपितु महानगर की सम्मानित जनता का बेटा है भाई है। भारतीय जनता पार्टी ने समाज में कई कार्य किए हैं और मैं उम्मीद करती हूं और आप सबको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि सौरभ भी जनता के बीच में रहकर एक सेवक के रूप में कार्य करेगा।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा बर्थवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक राज राहुल कुमार अंकुर मनोज सचिन छेत्री नीति रावत गुरमीत सिंह शशि चौहान विशाल भवन विनोद खंडूरी प्रवीन नेगी संजय विक्रम नेगी भारत सिंह महेंद्र उमेश चंद्र शुक्ला जीपी चंदोला मुनेश कुंवर सिंह अनुज पवार राहुल पवार आदि सम्मानित जनता उपस्थित रही।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights