मारपीट और अभद्रता करने पर चार व्यक्तियों पर मामला दर्ज

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / लैंसडौन। लैंसडाउन घूमने आए चार व्यक्तियों द्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कर्मचारियों से मारपीट व गाली-गलौज की गई ।जिसकी सूचना होटल स्वामी द्वारा पुलिस को दी गई ।जिस आधार पर कोतवाली लैंसडौन में चारों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कोतवाली पुलिस लैंसडौन के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि सोमवार रात्रि को होटल कैंप उल्लासा लैंसडौन में रुके मेरठ निवासी राहुल शेरवाल पुत्र शेर सिंह निवासी 184 रोहिता रोड, सरस्वती बिहार, मेरठ उत्तर प्रदेश, अनुज कुमार व अन्य दो लड़कों द्वारा होटल कैंप उल्लासा लैंसडौन के होटल में कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्रता की गई साथ ही होटल में रहने व खाने के पैसे भी नहीं दिए व होटल के कर्मचारियों को धमकी देते हुए फरार हो गए।

इस संबंध में होटल मालिक अशोक थपलियाल द्वारा कोतवाली लैंसडौन में एक तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर राहुल शेरवाल, अनुज कुमार व अन्य दो व्यक्तियों के विरूद्ध लैंसडौन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights