मौत वाला हनीमून – लव अफेयर में मारा गया बेचारा पति, राजा रघुवंशी केस में खुला एक और पन्ना

Sonam Raghuvanshi Affair:
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। इंदौर से 2186 KM दूर जाकर हनीमून मनाना राजा रघुवंशी को भारी पड़ गया। इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ गई, आरोप है कि राजा तो कश्मीर जाना चाहता था लेकिन पत्नी सोनम उसे जबरन मेघालय ले गई। वहां उसने सुपारी किलर्स से पति राजा को मरवा डाला। इस केस में सोनम का साथ दिया उसके प्रेमी राज कुशवाह ने

शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई. वो भी 2186 किलोमीटर दूर ले जाकर, राजा गया तो हनीमून के लिए था। लेकिन ये हनीमून उसके लिए मौत वाला हनीमून बन गया। 17 दिन पहले राजा और उसकी बीवी सोनम शिलॉन्ग के जंगलों से गायब हो गए थे, 2 जून को राजा की लाश मिली। अब इस केस को इंदौर और मेघालय पुलिस ने काफी हद तक सुलझा लिया है। पुलिस की मानें तो राजा की हत्या उसकी बीवी सोनम ने ही करवाई है। सोनम फिलहाल पुलिस गिरफ्त में हैं. वहीं, सोनम का बॉयफ्रेंड और दो सुपारी किलर्स को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।

राजा रघुवंशी की हत्या में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें विक्की ठाकुर, आनंद और राज कुशवाह शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह ही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था, जो लगातार सोनम रघुवंशी के संपर्क में बना हुआ था. वो सोनम का बॉयफ्रेंड है. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर उसे ट्रेस कर पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, राजा पर सबसे पहले हमला आनंद ने किया था। उसके बाद वारदात को अंजाम देने में बाकी दोनों आरोपी शामिल हुए। इस मामले में गाजीपुर पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच ने जरूरी इनपुट मुहैया कराए, जिसके बाद सोनम रघुवंशी ने नंदगंज थाने में सरेंडर किया।

सोनम ने वापसी की टिकट बुक नहीं की थी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेघालय जाने की टिकट सोनम ने खुद बुक की थी, लेकिन वापसी की कोई टिकट नहीं करवाई गई थी. इससे शक गहराता है कि राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की साजिश पहले से रची जा चुकी थी।

इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं दो आरोपी

राज कुशवाह और विक्की ठाकुर इस समय इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि तीसरा आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर से हिरासत में लिया है और अपने साथ मेघालय ले गई है। तीनों आरोपियों की भूमिका और आपसी साजिश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और अन्य तकनीकी सबूतों की मदद ले रही है. पुलिस के अनुसार, अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

सोनम रघुवंशी के प्रेमी का नाम आया सामने

बताया जा रहा है कि सोनम का अपनी ही फैक्ट्री के एक कर्मचारी राज कुशवाहा से प्रेम-प्रसंग था। यह फैक्ट्री सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी की है, जहां वह एचआर के पद पर कार्यरत थी. राज कुशवाहा उसी माइका फैक्ट्री में बतौर मैनेजर काम करता था। सोनम के साथ उसके करीबी रिश्ते थे. सोनम के पिता का कहना है कि घटना से महज दो दिन पहले तक राज फैक्ट्री में नियमित रूप से काम कर रहा था।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights