यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिये क्षेत्राधिकारी ने ली बैठक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। पौड़ी मैं बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ वाहनों की संख्या मे बढ़ोतरी होने से वाहनों के पार्किंग की समस्या तथा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कोतवाली पौड़ी मैं बैठक ली गई।

शनिवार को क्षेत्राधिकारी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने के लिये बस एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एव वाहन चालकों के साथ बैठक की। जिसमे पुराने बस अड्डों से संचालित वाहनों को देवप्रयाग रोड़ पर बने नए बस अड्डे से संचालित करने पर चर्चा की गई।

बैठक मे शामिल वाहन संचालको के प्रतिनिधि यो द्वारा इस संबंध मे सहमति की गई। तथा साथ मैं नए बस अड्डे पर पीने का पानी, शौचालय, तथा बिजली की व्यवस्था हेतु नगर पालिका पौड़ी समुचित व्यवस्था की जा रही है।तथा पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे तक यात्री को ले जाने के लिये पालिका द्वारा वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

27 सितंबर को परीक्षण के तौर पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, सबदरखाल,कल्जीखाल, आदि स्थानों की ओर जाने वाले वाहनो को नया बस अड्डा से संचालित किया जाएगा।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights