रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्मारक का लोकार्पण

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / थलीसैंण। आगामी दिनांक 01 अक्टूबर को पीठसैंण (थलीसैंण) में भारतीय इतिहास में पेशावर कांड के नायक के रूप में प्रसिद्ध, रॉयल गढ़वाल राइफल के हवलदार मेजर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रस्तावित है।

जिला प्रशासन पौड़ी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान पीठसैंण (थलीसैंण) में बहुउद्देशीय शिविर भी लगाया जाना है, जिसमें स्थानीय/क्षेत्रीय लोगों को लाभार्थ एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं/नीतियों की जानकारी दी जानी है।

अपर जिलाधिकारी गढ़वाल इला गिरी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीठसैंण (थलीसैंण) में शिविर स्थल पर अपने विभागीय स्टॉल/प्रदर्शनी लगाते हुए बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि स्थानीय/क्षेत्रवासियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी/लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि बहुद्देशीय शिविर में मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

वहीं खण्ड विकास अधिकारी थलीसैंण/बीरोंखाल को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता को अवगत कराते हुये शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पौड़ी को निर्देशित किया गया है कि आयोजित शिविर में आधार कार्ड जारी करने एवं संशोधन करने हेतु आधार शिविर लगाना सुनिश्चित करें।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights