लैंसडौन पुलिस ने किया यातायात नियमो के प्रति जागरूक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / लैंसडौन । लैंसडौन कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को पर्यटन चौकी स्थित गांधी चौक पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, चालकों व आमजन की यातायात नियमों और जागरूकता के प्रति बैठक लेते हुए सख्त हिदायत दी कि कोई भी चालक वाहन चलाते समय ओवरलोडिंग, रेस ड्राइविंग, ओवरस्पीड एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाएगा।

इसके साथ ही ट्रैफिक आई एप के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। नियमों के प्रति जागरूक करते हुए निर्देशित किया कि कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज़ अहमद, महिला उपनिरीक्षक रचना रानी सहित स्थानीय चालक व आमजन मौजूद रहे।

संवाददाता – वीरेंद्र रावत

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights