वीआईपीस एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शनस ने शुरू की, मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 की खोज

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

न्यूज डेस्क / देहरादून। वीआईपीस एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शनस के तत्वाधान में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 सर्च फॉर नेक्स्ट सुपर मॉडल की टैग लाइन के साथ राजपुर रोड के थ्री पिरामिड रेस्टोरेंट में ऑडिशन कम सेमीफाइनल का आगाज हुआ।

आयोजन के डायरेक्टर विपिन अग्रवाल ने बताया हमारे द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 कांटेस्ट ऑडिशन में तीन राउण्ड को पार करने वाले प्रतिभागी फाइनल राउण्ड के लिये क्वालीफाई कर पायेंगे। मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 कांटेस्ट के ऑडिशन अगले हफ्ते हल्द्वानी में भी आयोजित किये जा रहे। हल्द्वानी से भी प्रतिभाशाली युवक युवतियाँ प्रतिभाग कर सकते है।

डायरेक्टर विपिन अग्रवाल ने बताया कि वीआईपीस एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शनस के मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को हमारे द्वारा फ्री ऑनलाइन ट्रेनिग प्रदान की जायेगी। मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 का फाइनल आगामी अक्टूबर माह में दिल्ली में आयोजित होगा। मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 के ऑडिशन में तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में निर्णायक ज्यूरी में जतिन खीरबट (इंडियन सुपर मॉडल),कनिका कपूर (मिस एशिया 2015),प्रथमेश मौलिंगकर (मिस्टर इंडिया एंड मिस्टर सुपर नेशनल 2018 ) व लक्ष्मी राणा ( इण्डियन सुपर मॉडल ) रहेंगी।

इस अवसर पर मिस्टर एंड मिस एशियन सुपरमॉडल 2022 कांटेस्ट के आयोजक विनय कुंदू ,डायरेक्टर विपिन अग्रवाल,वीआईपीस एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शनस की उत्तराखण्ड एम्बेसडर राष्ट्रीय रक्षिता व प्रोडक्शन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights